Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

बिजनौर : लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को बड़ा झटका, इस दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी

Loksabha2024 : Shock to Mayawati, Malook Nagar left BSP in Bijnor

समरनीति न्यूज, लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बिजनौर में पूर्व सांसद मलूक नागर ने अपने परिवार के साथ बसपा से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, नागर के पहले ही पार्टी को लेकर चर्चाएं थीं। बसपा ने नागर का टिकट काटकर बिजनौर से चौधरी ब्रिजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे मलूक नागर

सांसद नागर ने एक्‍स पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि ”मौजूदा हालातों और राजनीतिक माहौल को देखकर, आज मैं, मेरे बड़े भाई लखीराम नागर, (पूर्व मंत्री, उ.प्र. सरकार), मेरी धर्मपत्नी सुधा नागर, (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष) बसपा से इस्तीफा दे रहे हैं” बताते चलें कि दिसंबर 2006 में उन्होंने बसपा का दामन थामा था।

ये पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट की बाबा रामदेव को लताड़, माफीनामा खारिज