Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बोरवेल में गिरी 2 साल की पुष्पा, 2 घंटे पुलिस ने चलाया रेस्क्यू तब बची जान..

बोरवेल से सकुशल बचाई गई बच्ची पुष्पा को गोद में उठाए बांदा के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में एक बड़ी घटना ने कुछ पल के लिए आज लोगों की सांसें थाम दीं। दरअसल, यूपी के फर्रुखाबाद जिले की तरह बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र के पचोखर गांव के सुबह 10 बजे भवानीदीन की बेटी 3 साल की पुष्पा बोरवेल के गड्ढे में जा गिरी। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोग उसे बचाने को दौड़ पड़े, लेकिन किसी की समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर शुरुआत कहां से करें।

बोरवेल से सकुशल बचाई गई बच्ची पुष्पा को गोद में उठाए बांदा के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा।

पुलिस की सक्रियता से बची बच्ची की जान  

लोगों ने खुद को असहाय पाते हुए पुलिस को जानकारी दी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे अतर्रा इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बिना किसी देरी के रेस्क्यू टीम को बुलाकर पुष्पा को बचाने की दिशा में काम चालू करा दिया। उधर, जब इसकी जानकारी जिले के आला पुलिस अधिकारियों को हुई तो खुद पुलिस अधीक्षक गणेश साहा भी मौके पर जा पहुंचे। एसपी साहा के मौके पर पहुंचने के बाद राहत कार्य में जुटे पुलिस कर्मियों का जोश दोगुना हो गया।

बोरवेल से सकुशल बचाई गई बच्ची पुष्पा को गोद में उठाए बांदा के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा।

2 घंटे तक चला पुलिस का रेस्क्यू आपरेशन 

लगातार दो घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आखिरकार पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बोरबेल के गड्ढे से बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया। पुष्पा के सकुशल बाहर आने के बाद वहां मौजूद लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पुलिस के इस मानवीय कार्य को देख क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक साहा और उनकी टीम के भरपूर प्रशंसा की।

ये भी पढ़ेंः कानपुरः खुले मेनहोल में गिरकर बीटेक छात्र समेत दो की मौत, सूचना पर 3 घंटे देर से पहुंची पुलिस