Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

UP Election 2022 : लखनऊ कैंट से कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कराया नामांकन, समर्थकों ने दी बधाई

Law Minister Brijesh Pathak got nomination from Lucknow Cantt, supporters congratulated

समरनीति न्यूज, लखनऊ : लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से आज कानून मंत्री बृजेश पाठक ने नामांकन दाखिल किया। वह अपने प्रस्तावकों के साथ आदर्श कोषागार कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। पूरी सादगी से उन्होंने नामांकन कराया। भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाले श्री पाठक को उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं।

नामांकन से पहले मंदिर में किया पूजन

इस मौके पर श्री पाठक ने कहा कि भाजपा ने पिछली बार लखनऊ में 8 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी। इस बार पूरी 9 सीटों पर जीत दर्ज कराएगी। कहा कि प्रदेश में भाजपा की लहर है और 300 से ज्यादा सीटें जीतकर भाजपा फिर से यूपी में सरकार बनाएगी।

Law Minister Brijesh Pathak got nomination from Lucknow Cantt, supporters congratulated

नामांकन कराने जाने से पहले श्री पाठक ने लखनऊ के एक मंदिर में पूजा की। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी नम्रता पाठक भी मौजूद रहीं। इससे पहले उनको कैंट सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर भव्य स्वागत और अभिनंदन किया था।

ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : भाजपा ने 17 प्रत्याशियों की सूची की जारी, लखनऊ-चित्रकूट से इनको मिला टिकट..