Sunday, May 12सही समय पर सच्ची खबर...

Kerala : केरल में बम धमाके- यूपी में हाई अलर्ट घोषित

Kerala : Bomb blast

समरनीति न्यूज, लखनऊ डेस्क : केरल के एर्नाकुलम में आज रविवार को एक कन्वेंशन सेंटर में भीषण ब्लास्ट हुआ। इसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं लगभग 36 लोग घायल हुए हैं। इन सभी का इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार पहला धमाका सुबह 9 बजे के आसपास हुआ। फिर कुछ मिनटों में एक के बाद एक करीब 3 धमाके हुए।

NIA और NSG जांच के लिए रवाना

घटना की जांच के लिए एनआईए और एनएसजी की टीमें केरल रवाना हुई हैं। वहीं दूसरी ओर यूपी में इन धमाकों के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Lucknow : यूपी में 6 IAS और 5 PCS अफसरों के तबादले, सीतापुर के CDO-झांसी के नगर आयुक्त बदले

जानकारी के अनुसार केरल के DGP डॉ. शेख दरवेश साहब का कहना है कि सुबह करीब 9:40 बजे ज़मरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एग्जीबिशन सेंटर में बम धमाका हुआ। एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 36 लोग घायल हो गए। इधर, यूपी में केरल धमाकों के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि इस्राइल-हमास युद्ध के दृष्टिगत पहले भी अलर्ट था। अब केरल धमाकों के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : कानपुर में सीएम योगी, बाल्मीकि जयंती पर 501 करोड़ की दी सौगात