Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

UPSSSC Pet 2023 : सेना के जवान समेत सोल्वर गैंग के 4 मुन्ना भाई गिरफ्तार, बिहार-कौशांबी..

UPSSSC Pet 2023 : Solver Gang 4 vicious Munna Bhai arrested in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : UPSSSC Pet Exam 2023 के दूसरे दिन बांदा में सोल्वर गैंग के चार मुन्ना भाइयों को पुलिस गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि एक साल्वर सेना में जवान है जो कि इस समय जम्मू कश्मीर में तैनात है। इसके अलावा दो और साल्वर तथा इनकी सैटिंग कराने वाले बिचौलिया को गिरफ्तार किया गया है।

UP News : बांदा में शादी टूटी तो लवकुश ने उठाया खौफनाक कदम, परिवार में कोहराम..

पुलिस का कहना है कि बांदा कोतवाली में सभी के खिलाफ एफआईआर करते हुए कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार आर्य कन्या इंटर कालेज में दूसरी पाली की पेट परीक्षा में दिनेश गुप्ता निवासी बाग का पुरवा थाना बाघराय, जिला प्रतापगढ़ को अवैध तरीके से अखिलेश सरोज निवासी अतरसुईया थाना बाघराय (प्रतापगढ़) की जगह पर

बांदा में Pet परीक्षा में इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया नकलची

परीक्षा देते हुए पकड़ा। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया अखिलेश वर्तमान में भारतीय सेना में है और जम्मू कश्मीर में तैनात है। वहीं एक अन्य जगह डीआर पब्लिक स्कूल कालू कुआं में परीक्षा देने वाले छात्र कुलदीप पासवान निवासी कौशांबी की जगह रमन यादव निवासी सुपौल बिहार को

दुखद : चित्रकूट-बांदा के पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा के बेटे का प्रकाश निधन

परीक्षा देते पकड़ा। पुलिस ने छात्र और साल्वर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनकी साल्वर सैटिंग कराने वाले बिहार के मनोज मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बताते चलें कि एक दिन पहले भी बांदा में पेट परीक्षा में एक छात्र को नकल करते हुए पकड़ा गया था।

ये भी पढ़ें : बांदा में पापी देवर : पहले किया भाभी से दुष्कर्म, फिर हत्या कर शव लटकाया, देवर समेत 5 के खिलाफ FIR…