Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

जम्मू-कश्मीर के महाराजा हरि सिंह के बेटे व कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने भी धारा 370 हटाने का किया स्वागत

समरनीति न्यूज, डेस्कः जम्मू-कश्मीर के महाराजा हरि सिंह के बेटे कर्ण सिंह ने धारा-370 हटाने के सरकार के फैसले का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र शासित राज्य के तौर पर वह लद्दाख का स्वागत करते हैं। बताते चलें कि महाराजा हरि सिंह जम्मू-कश्मीर रियासत के आखिरी महाराजा थे जिन्होंने भारत से साथ जाने की इच्छा जाहिर की थी। कर्ण सिंह उनके बेटे हैं और एक कांग्रेसी नेता भी। उनके बयान को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले भी कई कांग्रेस नेता इसका समर्थन कर चुके हैं।

ट्वीट कर किया स्वागत  

कर्ण सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा है कि उनकी बस एक ही चिंता है कि जम्मू-कश्मीर में सभी वर्गों के लोगों और क्षेत्रों की भलाई हो। उन्होंने कहा कि वे मानते हैं कि यह फैसला जल्बाजी में लिया गया है, लेकिन फिर भी वे इसका स्वागत करते हैं। साथ ही कहा कि 35-ए से भेदभाव बढ़ रहा था। कहा कि इसमें महिला और पुरुष में भेदभाव था। कर्ण सिंह कांग्रेस पार्टी के नेता हैं और कांग्रेस के कई नेता पहले भी केंद्र सरकार के इस फैसले का खुलेतौर पर समर्थन कर चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः कश्मीर का कलंक मिटा#370, हम कश्मीर के, कश्मीर हमारा..