Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

बिजनौर में भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

समरनीति न्यूज, बिजनौरः गुरुवार तड़के सुबह जिले में हुए एक भीषण हादसे में तीन ट्रकों में तेज टक्कर हो गई। इससे ट्रकों में सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। यह हादसा बिजनौर शहर कोतवाली के झालू मार्ग पर कालिका मंदिर के पास तड़के सुबह करीब 2 बजे के आसपास हुआ। बताते हैं कि शीरे से लदे ट्रक ने कोयले और रेत से लदे दो ट्रकों में टक्कर मार दी। तीनों वाहनों की रफ्तार तेज होने के कारण वाहनों पर सवार लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला।

तेज रफ्तार में टकराए तीन ट्रक, ट्रकों को काटकर निकाला लोगों को बाहर  

वाहनों के परखच्चे उड़ गए और उनपर सवार पांच लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि पांच अन्य को पुलिस ने अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। ट्रकों में फंसे लोगों को पुलिस ने कटर के जरिये बड़ी मशक्कत के बाद ट्रकों से निकलवाया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक बिजनौर जिले के ही धामपुर थाना क्षेत्र के मिल्क मुकीमपुर गांव के रहने वाले थे। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतकों की पहचान प्रमोद, जानी, राहुल, रघुवीर निवासीगण मिलक मुकीमपुर (धामपुर) तथा चालक पंकज निवासी पर्वतपुर अफजलगढ़ के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ेंः अवैध खनन मामले में गायत्री और 5 आईएएस अफसरों समेत 16 के खिलाफ एफआईआर