Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा डीआईजी ने कहा, खुद के साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए भी करें पौधरोपण

पौधरोपण करते डीआईजी दीपक कुमार।

समरनीति न्यूज, बांदाः चित्रकूटधाम मंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) दीपक कुमार ने आज अपने आवासीय परिसर में पौधरोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पौधरोपण के जरिए हम खुद अपने लिए ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी कुछ बेहतर करते हैं। इसीलिए पौधरोपण हमारे साथ-साथ कई पीढ़ियों को जीवन दे जाता है। कहा कि पौधरोपण करने से एक सकारात्मक उर्जा का विकास होता है।

कहा, समाज और अपनों के लिए जरूरी है पौधरोपण  

डीआईजी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी पौधरोपण बेहतर जरूरी है। हर किसी को अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपित करने चाहिए। ऐसा करने से निश्चित रूप से कहीं न कहीं आप समाज और अपनों के लिए कुछ अच्छा कर रहे होते हैं। उन्होंने कहा कि पौधे लगाकर भूल जाना ठीक नहीं है बल्कि पौधों का संरक्षण भी बेहद जरूरी है। तभी पौधे, पेड़ बन सकेंगे और उनसे जीवन मिलेगा। इस मौके पर पुलिस विभाग के अन्य लोग भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः बांदा डीआईजी का तगड़ा एक्शनः अवैध वसूली में नपे शहर कोतवाल अखिलेश मिश्रा, चौकी इंचार्ज भानु प्रताप-दरोगा मयंक भी