Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

‘स्वच्छता मिशन का सपना हर नागरिक के कर्तव्यनिर्वहन से होगा पूरा’

दौड़ में गोल्ड मैडल जीतने वाले छात्र को सम्मानित करते ब्लाक प्रमुख अरुण सिंह व मौजूद अन्य लोग।

समरनीति न्यूज, उन्नावः नवाबगंज कस्बा स्थित श्याम लाल इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रैली निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। रैली का समापन विकासखंड मुख्यालय स्थित क्षेत्र पंचायत कार्यालय के स्व. राम नरेश विमल सभागार में ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह की अध्यक्षता में किया गया।

एनसीसी कैडेट्स ने निकाली स्वच्छता संदेश देने को रैली  

ब्लॉक प्रमुख श्री सिंह ने एनसीसी कैडेट्स को बोधित करते हुए कहा कि सभी नागरिकों को अपनी अपनी जिम्मेदारियों निर्वहन करना चाहिए। अगर क्षेत्र का प्रत्येक नागरिक अपने घर व आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखे तो भारत सरकार के ‘स्वच्छत भारत मिशन’ का सपना अपने आप ही पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: मस्जिद में नमाज का मामला पांच जजों वाली बेंच को नहीं भेजा जाएगा

श्री सिंह ने कैडेट्स से ग्रामीणों से डायरेक्ट फोन पर संवाद कर उनके गावों की समस्याओं पर भी बात करने की अपील की। खंड विकास अधिकारी कैलाश नाथ पांडे ने कहा कि सभी लोगों को प्रत्येक दिन को  स्वच्छता पखवाड़ा समझना चाहिये और अपने आसपास फैली गंदगी को साफ करते रहना चाहिए। तभी इस मिशन में सफलता मिलेगी।

एनसीसी के कार्यक्रम में मंच पर ब्लाक प्रमुख अरूण सिंह व अन्य अतिथि तथा कैडेट्स।

ये भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की आईपीसी की धारा-497, शादी के बाहर के संबंध अपराध नहीं

वही नगर पंचायत नवाबगंज के अधिशाषी अधिकारी कुलवंत सिंह ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के उपरांत ब्लॉक प्रमुख श्री सिंह ने 23 सेकेंड में 200 मी की दौड़ का फासला तय करने वाले गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले शुभम त्रिपाठी को सम्मानित किया।

ये भी पढ़ेंः बाबा कामतानाथ की धरती से पीएम मोदी पर जमकर बरसे राहुल, बोले ! इस चौकीदार ने चोरी कर ली  

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप लश्करी, अध्यापक शमीमुर्राहमान, रमेश सिंह, हेमेंद्र सिंह, श्रीकृष्ण शुक्ला, प्रधान अभयेन्द्र सिंह, प्रधान सजीवन सिंह, बीडीसी राजकुमार पांडे सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन 57 वीं एनसीसी बटालियन के लेफ्टिनेंट संतोष कुमार तिवारी ने किया।