Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

सीतापुर में दो मासूम बहनों की तालाब में डूबकर मौत, तीसरी बाल-बाल बची

सीतापुर के संदना क्षेत्र में मासूम बहनों की मौत पर रोते-बिलखते परिजन।

समरनीति न्यूज, सीतापुरः संदना थाना क्षेत्र में दो बच्चियों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। घटना से परिवारों में हाहाकार मच गया है। बताया जाता है कि संदना थाना क्षेत्र के सरैयां गांव निवासी गोेल्डी (13) व मोहिनी (9) पुत्री श्यामू पास के खेतों पर गई थीं। दोनों बहनें वहां से लौटकर घर आ रही थीं। इसी दौरान रास्ते में तालाब किनारे से निकलते समय दोनों फिसलकर उसमें गिर गईं।

दो मासूम बहनों की डूबने से मौत के बाद मौके पर अधिकारी और ग्रामीण।

ये भी पढ़ेंः सीतापुर के तम्बौर इलाके में बाढ़ का कहर, दो बच्चों की डूबकर मौत

जबतक संभलती दोनों गहराई में चली गईं। इसी दौरान गठिया गांव की रहने वाली एक और बच्ची निवासी फूल केसरी (13) पुत्री रामसेवक भी उसी जगह से निकलते तालाब में गिर गई।

मोहिनी। (फाइल फोटो)

लेकिन फूलकेसरी ने समय रहते शोर मचा दिया। इसपर गठिया गांव के लोगों ने तेजी दिखाते हुए उसे बाहर निकाल लिया। लोगों ने उसकी जान बचने पर राहत की सांस ली। वहीं बच्ची ने गांव वालों को बताया कि दो और बच्चिंया डूब गई हैं।

ये भी पढ़ेंः अभी-अभीः कानपुर से बिधनू की नहर में नहाने गए दो दोस्तों की डूबकर मौत, तीसरा बाल-बाल बचा

बाद में जानकारी होने पर गोल्डी और मोहिनी की तलाश शुरू की गई। ग्रामीणों ने एक घंटे तक तलाश करने के दोनों के शवों को बाहर निकाला। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लिखा-पढ़ी कर अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया।