Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

नसीरूल मुल्क बने कुछ दिन के पाक प्रधानमंत्री

21 जून को कार्यकाल पूरा कर चुकी है पाकिस्तान की मौजूदा सरकार 

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नसीरूल मुल्क।

समरनीति न्यूज, नई दिल्लीः  पाकिस्तान में मौजूदा सरकार के 31 मई को अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद वहां पूर्व प्रधान न्यायाधीश नसीरूल मुल्क को प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है। मुल्क को पाकिस्तान की सरकार और विपक्ष दोनों ने सर्वसम्मति से चुना है।

उनकी नियुक्ति पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है। पाकिस्तान के डान अखबार की खबर के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने 67 साल के मुल्क को निषपक्ष व्यक्ति बताया है। फिलहाल मुल्क 25 जुलाई तक प्रधानमंत्री रहेंगे।

25 जुलाई को आम चुनाव होने तक प्रधानमंत्री रहेंगे मुल्क , विपक्ष भी रजामंद 

जबतक कि पाकिस्तान में आम चुनाव नहीं हो जाते हैं। चुनाव होने तक मुल्क ही प्रधानमंत्री रहेंगे। मुल्क को पाकिस्तान के राष्ट्रपित ममनून हुसैन ने शपथ दिलाई। बताते चलें कि पाकिस्तान के 70 साल के इतिहास में अबतक ज्यादातर समय सेना का ही शासन रहा है। पाकिस्तान में यह दूसरी नेशनल एसेंबली होगी जो असैन्य शासन के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करेगी।