Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

सीतापुर में तैनात मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के स्टैनो की मथुरा में बेरहमी से हत्या

हत्या के बाद मौके पर जमा परिजन और पुलिस अधिकारी।

समरनीति न्यूज, मथुरा:  सीतापुर जिले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय में स्टेनो के पद पर तैनात महेश चौधरी की गुरुवार को बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या की यह वारदात उनके गृह जनपद मथुरा में हुई। बताया जा रहा है कि वहां जमीनी विवाद के चलते उसके पड़ोसियों ने उसे बेहद निर्मम तरीके से पीट-पीटकर मार डाला। हैवानियत की हद तक पहुंचे  हत्यारों ने उसका गुप्तांग काट डाला। इतना ही नहीं हाथों के नाखून भी उखाड़ डाले।

जमीनी विवाद बना हत्या का कारण 

मृतक के परिजनों की ओर से पुलिस ने कुल 17 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। हत्या में पड़ोसी खिल्लन और 16 अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। हांलाकि पुलिस अबतक किसी आरोपो की गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

ये भी पढ़ेंः दशहरा पर्व के दौरान पंजाब के अमृसर में बड़ा रेल हादसा, 50 लोगों की मौत 

नौहझील थाना क्षेत्र के चांदपुर खुर्द गांव के रहने वाले महेश चौधरी (42) इन दिनों सीतापुर जिले में सीजेएम के स्टेनो पद पर तैनात थे। एक दिन पहले वह अपने घर आए थे। सीओ जगवीर सिंह का कहना है कि ग्राम समाज की जमीन को लेकर पड़ोस पड़ोस में रहने वाले परिवार से उनका विवाद था।

महेश चौधरी। (फाइल फोटो)

17 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा 

इस मामले में बुधवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों ने जमीन के मसले को सुलझाते हुए एक जगह पर चार दिवारी करवाई थी। उस समय तो पड़ोसी ने कुछ नहीं किया। लेकिन बाद में महेश को गांव के बाहर घेरकर बुरी तरह से पीट-पीटकर मार डाला।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में फाइव स्टार गुंडई – लड़की और उसके साथी पर पिस्टल तानने वाले आशीष पांडे की जमानत खारिज

साथ ही उनका गुप्तांग भी काट लिया। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।