Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊः विधानसभा में बिजनौर CJM कोर्ट में हुए हत्याकांड पर हंगामा, स्थगित

up assembly
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः पश्चिमी यूपी के बिजनौर में CJM कोर्ट में हुए हत्याकांड को लेकर आज विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी दलों ने राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था के मामले में फेल होने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने सदन को कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया।

मंगलवार को हुआ था बिजनौर में हत्याकांड

बताते चलें कि कल मंगलवार को बिजनौर की सीजेएम कोर्ट में कुख्यात बदमाश शाहनवाज की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। उसे दिल्ली से गिरफ्तार करने के बाद उसके साथी जब्बार के साथ बिजनौर कोर्ट में पेशी पर लाया गया था। शाहनवाज नजीबाबाद के बसपा नेता एवं प्रापर्टी डीलर हाजी अहसान और उनके भांजे शादाब की हत्या में आरोपी था। इसी मामले को लेकर आज विधानसभा में हंगामा हुआ। विपक्ष के नेताओं ने कहा कि सरकार अपराधियों पर लगाम नहीं कस पा रही है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। आरोप लगाते हुए विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की। इस कारण सदन को कुछ देर के लिए स्थगित करना पड़ा।

ये भी पढ़ेंः बिजनौर में CJM कोर्ट में गोलियां बरसाकर हत्यारोपी की हत्या, सिपाही घायल

ये भी पढ़ेंः यूपी: सदन में अपनी ही सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगा धरने पर बैठे विधायक