Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

चलती ट्रेन से गिरा अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला, रेलवे पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

कानपुर में गोविंदपुरी और पनकी रेलवे स्टेशन के बीच बेहोशी की हालत में पड़ा मिला अज्ञात व्यक्ति।

समरनीति न्यूज, कानपुरः कानपुर के गोविंदपुरी और पनकी रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी पर एक अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा मिला है। इस व्यक्ति के ट्रेन से गिरकर बेहोश होने की बात कही जा रही है। इस व्यक्ति के पास एक बैग मिला है और उसमें से शराब की कुछ बोलते भी मिली हैं। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने घायल को इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है।

सुबह 6 बजे करीब रेलवे की-मैन ने देखने के बाद अफसरों को बताया    

बताया जाता है कि शनिवार सुबह लगभग 6 बजे के करीब रेलवे की मैन कुंवर सिंह यादव ने खंबा नंबर-1024/6  के पास एक व्यक्ति को पड़े देखा। वह अचेत हालत में था। इसकी सूचना रेलवे की-मैन ने अपने अधिकारी को दी। इसके बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। वह व्यक्ति बेहोशी की हालत में था और उसके पास एक बैग पड़ा था।

ये भी पढ़ेंः पत्नियों से परेशान पतियों ने सूपर्णखा का पुतला जलाकर मनाया दशहरा 

बैग में शराब की चार बोतलें और कुछ कपड़े थे। पास में एक बुरी तरह से टूटा मोबाइल फोन भी पड़ा था। बेहोश मिलने वाले की उम्र लगभग 35 साल बताई जा रही है। रेलवे पुलिस ने उसे एंबुलेंस बुलाकर हैलट अस्पताल पहुंचाया। वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस उसकी पहचान की कोशिश में जुटी है।