Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुरः बारात में खाना कम पड़ने पर हलवाई की पिटाई, बचाने पहुंची पुलिस से भी हाथापाई

समरनीति न्यूज, कानपुरः नौबस्ता में रविवार को एक वरीक्षा कार्यक्रम में खाना कम पडऩे पर लड़के पक्ष के लोगों ने हलवाई और गेस्ट हाउस के मुनीम को पीट दिया। पुलिस मौके पर पहुंचे तो गुस्साएं लोगों ने पुलिस कर्मियों से भी हाथापाई कर दी। इसे देख पुलिस कर्मियों को थाने से फोर्स को बुलाना पड़ा। पुलिस ने हलवाई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

कोयला नगर निवासी विजय बाबा की बेटी की रविवार को वरीक्षा था। इस समारोह के लिए कुबेर गेस्ट हाउस को बुक किया गया था। खाना बनाने का काम गल्लामंडी निवासी हलवाई उदय नारायण को दिया गया था। उदय नारायण ने गेस्ट हाउस के मुनीम धनश्याम के साथ खाना बनाया था, लेकिन कार्यक्रम में ज्यादा लोग आ गए। इसे देखकर हलवाई ने लड़के पक्ष के लोगों को बताया कि खाना कम पड़ जाएगा, जिसे देखकर लड़के पक्ष के कैलाश, पप्पू सिंह, शंकर सिंह और कुछ अज्ञात लोग भड़क गए। उन लोगों ने उदय को पीट दिया। मुनीम ने उसको बचाने की कोशिश की तो उन लोगों ने उसे भी पीट दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तो गुस्साएं लोग पुलिस कर्मियों से भी भिड़ गए और हाथा पाई कर दी। ये देख मौके पर और फोर्स को बुलाना पड़ा। इसके बाद उन लोगों पर काबू पाया गया। इस बारे में इंस्पेक्टर का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

इसे भी पढ़िएः   ..अब बढ़ते क्राइम के बीच अपराधियों का आसान शिकार बनेगी खुद पुलिस !