Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुरः विद्यालय में ध्वजारोहण को लगे पाइप में करंट आने से शक्षिका व चार बच्चे झुलसे, दो रेफर

कानपुर देहात के मंगलपुर गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुआ हादसा, शिक्षकों की लापरवाही बनी कारण 

समरनीति न्यूज, कानपुरः कानपुर देहात के थाना क्षेत्र मंगलपुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय, जैतापुर में आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक दुखद हादसा हो गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण के लिए लगाए गए लोहे के पाइप में करंट आ गया। इससे करंट की चपेट में आकर चार बच्चों समेत एक शिक्षिका गंभीर रूप से झुलस गईं। घटना से वहां हड़कंप मच गया।

आनन-फानन स्कूल के बाकी शिक्षकों ने गांव वालों की मदद से घायलों को इलाज के लिए क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान दो बच्चों को हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि बाकी का इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि यह हादसा विद्यालय के शिक्षकों की वजह से हुआ है।

सांसद देवेंद्र सिंह भोले।

सांसद भोले सिंह ने घटना पर जताया दुख 

क्षेत्रीय सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने घटना की जानकारी पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि वह पीड़ित परिवारों से मिलेंगे और झुलसे बच्चों को देखने जल्द ही अस्पताल जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः अपडेटः औरैया में दो साधुओं की हत्या, तीसरे की हालत मरणासन्न, बवाल-आगजनी के बाद लाठीचार्ज 

उन्होंने कहा कि जितना संभव हो सकेगा पीड़ितों की हर संभव मदद करेंगे। साथ ही डाक्टरों से बेहतर इलाज के लिए कहा जा रहा है। किसी को कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

ये भी पढ़ेंः …जब अचानक सीएम योगी पहुंचे भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह ‘भोले’ के घर