Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

परिवर्तन के सदस्यों ने आनंद स्वरूप पार्क में किया ध्वजारोहण

ध्वजारोहण के दौरान मौजूद परिवर्तन संस्था के अनूप दिवेदी व अन्य सदस्य।

समरनीति न्यूज, कानपुरः आनंद स्वरूप पार्क, सिविल लाइन्स में परिवर्तन संस्था के सदस्यों की ओर से झंडारोहण सुबह 9 बजे किया गया। इस मौके पर कैप्टन एससी त्रिपाठी, कर्नल एसएम पांडेय, कर्नल राकेश दीक्षित, अनूप कुमार द्विवेदी, डॉ निखिल गुप्ता, देवेंद्र पारिख, राजेश ग्रोवर, आसिफ अली मौजूद रहे। साथ ही पम्मी, गगन गुप्ता, नीना अवस्थी, हरिओम पांडेय, कुमकुम, पिंकी, नविता व ब्रम्हकुमारी बहनें भी मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ेंः कानपुरः विद्यालय में ध्वजारोहण को लगे पाइप में करंट आने से शक्षिका व चार बच्चे झुलसे, दो रेफर  

आनंद स्वरूप पार्क में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं।

इस दौरान महिलाएं भी बच्चे भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी सदस्यों ने ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इसके बाद सभी ने राष्ट्रगान भी गाया। कुछ ने देशभक्ति के गीत भी सुनाए। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप दिवेदी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से देश भक्ति की भावना जागृत होती है।

ये भी पढ़ेंः आजादी के दिन आजादी के योद्धा मान सिंह ने दुनिया से ली अंतिम विदाई

साथ ही लोगों को देश के प्रति कुछ करने की इच्छा पैदा होती है। कहा कि ये आयोजन आने वाली पीढ़ियों को भी देश भक्ति का पाठ पढ़ाने में सहायक साबित होती हैं। उनको पता चलता है कि देश ने कितने संघर्ष के बाद आजादी पाई है और यह आजाजी कितनी कीमती है। इसके लिए कितने महापुरुषों और महान क्रांतिकारियों ने बलिदान दिया है।