Saturday, May 11सही समय पर सच्ची खबर...

फेतहपुर में खनन माफियाओं का बड़ा खेल, डीएम के फर्जी साइन से जारी कर लिया खनन का लाइसेंस, मुकदमा

समरनीति न्यूज, फतेहपुरः बुंदेलखंड में बालू खनन माफियाओं का दुस्साहस किसी से छिपा नहीं है। कानून को ताक पर रखकर अवैध खनन का सिलसिला जारी है। सत्ताधारी नेताओं के इशारों पर चल रहा अवैध खनन रोकने की हिम्मत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अधिकारी इक्का-दुक्का वाहनों पर कार्रवाई करके खुद की पीठ थपथपा लेते हैं। दूसरी ओर बालू माफियाओं का दुस्साहस इतना बढ़ चुका है कि अब अधिकारियों को भी नहीं बख्श रहे हैं। बुंदेलखंड के फतेहपुर जिले में जिलाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर से बालू खनन की अनुज्ञप्ति जारी कराने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में एक दो बालू ठेकेदारों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर।

बताते हैं कि फतेहपुर जिले में अढावाल निवासी शिवकुमार और फैजाबाद निवासी शेषनाथ पांडे बालू का खनन कर रहे हैं जिस बालू खंड का ये लोग संचालन कर रहे हैं उसकी अनुज्ञप्ति जारी नहीं हुई। इन दोनों ने मिलकर पूर्व जिलाधिकारी कुमार प्रशांत के फर्जी हस्ताक्षर करके खुद की अनुज्ञप्ति करा ली। लेकिन बाद में शिकायत पर मामले की जांच हुई तो इसका खुलासा हो गया। प्रशासन ने दोनों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। यह मुकदमा जिलाधिकारी फतेहपुर के आदेश पर जिले के खनन अधिकारी ने दर्ज कराया है।