Monday, May 13सही समय पर सच्ची खबर...

अब अफसरों से लेकर नेताओं तक को ई-आवंटन से मिलेंगे सरकारी घर, सिफारिशों पर कसेगी लगाम

प्रतीकात्मक फोटो

समरनीति न्यूज, बांदाः सरकारी आवास आवंटन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सरकार अब यूपी में ई-आवंटन प्रणाली लागू करने जा रही है। इस प्रणाली में अब सभी को सरकारी आवास ई-प्रणाली के जरिये एलाट करेगी। राज्यकर्मचारियों, अधिकारियों और एमएलए व मंत्रियों को ई-अावंटन प्रणाली से आवास आवंटित किए जाएंगे। पहले चरम में सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को आवंटन होगा। इसके बाद दूसरे चरण में आवंटन की प्रक्रिया होगी। इसमें एमएलए और मंत्रियों को आवास दिए जाएंगे। इस प्रणाली के लागू होने से ज्यादा पारदर्शी और पक्षपातरहित व्यवस्था लागू हो सकेगी।