Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर वृद्धा की मौत

सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः खेत से चारा लेकर घर जा रहीं एक वृद्ध महिला की तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से भागने में कामयाब रहा। वहीं मौके मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि कार चालक की तलाश की जा रही है। यह हादसा रविवार शाम को बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कोर्रम गांव के पास हुआ।

खेत से चारा लेकर लौट रही थीं वृद्धा

वहां रहने वालीं शांती देवी (60) पत्नी शिवकुमार पटेल खेतों से जानवरों के लिए चारा लेने गई थीं। चारा सिर पर रखकर पैदल ही अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान बबेरू से अतर्रा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार इंडिका कार ने पीछे से उनको टक्कर मारते हुए रौंद दिया। इससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक ढंग से मौत हो गई। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। कार चालक तो भाग निकला, लेकिन घायल महिला को ग्रामीणों ने जबतक संभाला, उनकी मौत हो चुकी थी। मृतका के एक बेटा और दो बेटियां हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में डायल-100 के सिपाही-होमगार्ड से मारपीट, रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः महोबा में बेटी के कथित प्रेमी की हत्या-घर में छिपाई लाश, ऐसे खुला राज..