Wednesday, May 8सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में हजारों बाइकों के साथ कमल संदेश लेकर निकले सांसद-विधायक और कार्यकर्ता

बांदा में बीजेपी की कमल संदेश बाइक रैली में सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा व अन्य भाजपा नेता।

समरनीति न्यूज, बांदाः भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कमल संदेश बाइक रैली में हजारों बाइकों के साथ सांसद-विधायक कार्यकर्ताओं के साथ निकले। इस दौरान बांदा-चित्रकूट लोकसभा की सभी विधानसभाओं से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बाइकों से जिला मुख्यालय पहुंचे। ये सभी एक जुट होकर शहर के जीआईसी मैदान में स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे।

जीआईसी मैदान में एकजुट हुए बांदा-चित्रकूट के भाजपाई 

वहां सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के सभी का स्वागत किया। इसके बाद विधायक भी उनके साथ बाइक रैली में शामिल हुए। जीआईसी मैदान से बांदा-चित्रकूट के सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ता सहित भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, सांसद भैरव प्रसाद मिश्र, मऊ-मानिकपुर से विधायक आर.के. सिंह पटेल मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः अचानक राजधानी लखनऊ में पुलिस लाइन के निरीक्षण को पहुंचे सीएम योगी, मच गया हड़कंप

इसके अलावा कर्वी-चित्रकूट से विधायक चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, बबेरू विधायक चंद्रपाल कुशवाहा, नरैनी विधायक राजकरन कबीर, सदर बांदा विधायक प्रकाश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष (बांदा) लवलेश सिंह बाइक रैली में शामिल हुए।

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में सीएम योगी ने किया अलखनंदा क्रूज का उद्घाटन, ये हैं खासियत..

जीआईसी मैदान से ये सभी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि कमल संदेश रैली लेकर निकले। बाइक रैली कालूकुवां, गायत्रीनगर चौराहा, लोहिया पुल होते हुए बाबूलाल चौराहा से खूंटी चौराहा, मर्दननाका, बलखंडीनाका पहुंची। वहां से माहेश्वरी देवी, छावनी, कैथी बाजार, रामलीला मैदान से होते हुए स्टेशन रोड पर पहुंची। फिर वहां से होते हुए जीआईसी मैदान पर वापस आकर समाप्त हुई।