Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

रैगिंग के मामले में बीटेक के पांच सीनियर छात्र निलंबित

समरनीति न्यूज, इलाहाबादः इलाहाबाद केन्द्रीय विवि में रैगिंग के मामले में सख्त कार्रवाई सामने आई है। चीफ प्राक्टर चीफ प्राक्टर प्रो. राम सेवक दुबे ने पांच छात्रों को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि रैंगिंग की शिकायत की पुष्टि होने पर स्वत: संज्ञान लेते हुए चीफ प्राक्टर ने यह कड़ी कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ेंः कानपुर कांवेंट स्कूल ‘वेस्टकाट’ में 9वीं की छात्रा से रेप औऱ ब्लैकमेलिंग

साथ ही 11 सितंबर को अभिभावकों के साथ पक्ष रखने को लिए बुलाया है। इन पांचों छात्रों पर सर राधाकृष्णन हास्टल में जूनियर छात्रों की रैगिंग का आरोप है। ये सभी पांचों छात्र जेके इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड फिजिक्स बीटेक के हैं। इस कार्रवाई से छात्रों में हड़कंप मच गया है। रैंगिग के खिलाफ इस कार्रवाई की प्रशंसा की जा रही है।