Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ एसटीएफ ने इनामी आजम को गाजियाबाद से दबोचा

एसटीएफ की हिरासत में अपराधी आजम।

समरनीति न्यूज, लखनऊः लंबे समय से फरार इनामी शातिर अपराधी आजम को लखनऊ एसटीएफ की टीम ने इंस्पेक्टर अंजनी तिवारी के नेतृत्व में गाजियाबाद से दबोच लिया। वह काफी समय से पुलिस की आंख में धूल झोंककर वहां छिपकर रह रहा था। पुलिस जब उसे नहीं तलाश कर पाई तो मामला एसटीएफ के हवाले कर दिया गया था। एसटीएफ उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी।

पुलिस की आंख में धूल झोंककर गाजियाबाद में रह रहा था छिपकर 

बताते हैं कि उसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अभिषेक सिंह व सीओ पीके मिश्रा के निर्देशन में एसटीएफ की टीम इंस्पेक्टर अंजनी तिवारी के नेतृत्व में बनाई गई थी। यह टीम आजम की तलाश कर रही थी।

ये भी पढ़ेंः आईपीएस सुरेंद्र दास का हुआ अंतिम संस्कार, आईजी ने दिया कंधा

बीते दिवस एसटीएफ को सूचना मिली थी कि आजम गाजियाबाद में रह रहा है। इसके बाद इंस्पेक्टर श्री तिवारी के नेतृत्व में एसटीएफ टीम द्वारा गाजियाबाद के लिंक रोड स्थित रामप्रस्थ कालोनी के डीएवी स्कूल के आसपास घेराबंदी की गई।

ये भी पढ़ेंः यूपी एसटीएफ के हत्थे गाजियाबाद में चढ़े बुंदेलखंड के दो मुन्नाभाई, एक डाक्टर की कीमत वसूलते थे 25 लाख

वहां से उसको गिरफ्तार करके इलाहाबाद ले जाया गया। पूछतांछ के बाद आजम ने कई गुनाह कबूल किए। बताया जाता है कि उसके उपर इलाहाबाद में अलग-अलग मामलों के कई मुकदमे दर्ज हैं। शातिर अपराधी को जेल भेजा जा रहा है।