Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

गुरु पूर्णिमा : चित्रकूट में जगद्गरु रामभद्राचार्य जी के आशीर्वाद के लिए शिष्यों का लगा तांता

Guru Purnima : In Chitrakoot, disciples gathered for blessings of Jagadguru Rambhadracharya

समरनीति न्यूज, चित्रकूट : Guru Purnima 2022 आज बुधवार को गुरु पूर्णिमा पर प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में गुरु का आशीर्वाद लेने के लिए शिष्यों की भीड़ लगी रही। सुबह से ही देशभर से अलग-अलग राज्यों से आए शिष्यों ने गुरुओं का आशीर्वाद लिया। शिष्यों ने रामघाट मंदाकिनी तट पर स्नान किया। फिर भगवान कामतानाथ के दर्शन किए। इसके बाद कामदगिरी की परिक्रमा भी लगाई।

रात से ही शिष्यों ने डाल दिया था डेरा

उधर, कांच के मंदिर में तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए भी शिष्यों की कतार लगी रही। इसी तरह अन्य संतों के यहां भी शिष्यों की भीड़ रही। दरअसल, गुरु पूर्णिमा पर मंगलवार से ही शिष्यों ने धर्मनगरी में डेरा डाल दिया था। पुलिस ने भी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी थी। दरअसल, चित्रकूट में हर साल गुरुपूर्णिमा पर शिष्यों की इसी तरह से भीड़ जुटती है।

ये भी पढ़ें : ‘समरनीति न्यूज’ की खबर का बड़ा असर : CM Yogi का आदेश- पूरे प्रदेश में जब्त होंगी अवैध कालोनियां, भू-माफियाओं पर और सख्त कानून