Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

बांदाः तेज रफ्तार आटो पलटने से चार घायल, एक रेफर

समरनीति न्यूज, बांदाः छतरपुर के गौरिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत खड्डी गांव के पास तेज रफ्तार आटो पलट गया। आटो सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों में एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में उसे गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया गया। आटो पलटने का कारण एक पैदल का अचानक सामने आ जाना बताया जा रहा है।

खड्डी गांव के पास हुआ हादसा  

बताया जाता है कि मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली गांव के रहने वाले जागेश्वर (50) पुत्र प्रहलाद सोमवार आटो से मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले खड्डी गांव जा रहे थे। रास्ते में खड्डी गांव के पास जब आटो पहुंचा तो अचानक एक व्यक्ति सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में चालक ने आटो से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद आटो सड़क किनारे जाकर पलट गया। आटो सवार चार यात्री घायल हो गए। घायलों में जागेश्वर को गंभीर चोटें आईं। उनको इलाज के लिए बांदा जिला अस्पताल लाया गया। यहां से कानपुर रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ेंः चित्रकूट के अपर मुख्य अधिकारी पर रेप का मुकदमा, नौकरानी ने लगाया आरोप