Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर : प्रयागराज में संगम पर वकील समेत पांच डूबे, आंधी में जेटी टूटने से हादसा

Five including lawyer drown in Sangam in Prayagraj, accident due to breaking of jetty in storm

समरनीति न्यूज, प्रयागराज : प्रयागराज में रविवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। तेज आंधी में जेटी टूटने से एक अधिवक्ता समेत 9 लोग गंगा में डूबने लगे। जल पुलिस और गोताखोरों की मदद से चार युवकों को बाहर निकालकर बचा लिया गया। वहीं वकील समेत 5 युवक गंगा में समा गए। देर रात तक उनकी तलाश जारी है। किसी का अबतक कुछ पता नहीं चला है। डूबने वालों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उनके परिवार को सूचना दी जा रही है।

तलाश में जुटी जल पुलिस और गोताखोरों की टीम

बताते हैं कि स्नान के समय संगम पर यह हादसा रविवार शाम करीब 6 बजे के बाद हुआ। उस समय कुछ युवक संगम पर नहाने पहुंचे थे। आंधी से गहरे पानी में जाने से बचाव को लगीं जेटी की रस्सी टूट गईं।

ये भी पढ़ें : पद्मश्री अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का 94 साल की उम्र में निधन

इससे नौ युवक डूबने लगे। चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद जल पुलिस और गोताखोरों की टीम ने 4 युवकों को बाहर निकाला। बाकी को नहीं बचाया जा सका। डूबने वालों में एक अधिवक्ता के शामिल होने की बात कही जा रही है। वहीं दो युवक अलोपीबाग और 3 युवक प्रयागराज के किसी हॉस्टल के कहे जा रहे हैं। पुलिस मौके पर जुटी है।

ये भी पढ़ें : BJP सांसद सुब्रत पाठक पर पुलिस से मारपीट का मुकदमा, अखिलेश यादव ने पूछा गिरफ्तारी कब..?