Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में सदर विधायक ने बंटवाया राशन और जरूरत का सामान

Distribution of ration to poor and needy in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा लाॅकडाउन में गरीब-जरूरतमंदों को लंच पैकेट, राशन और जरूरत का सामान वितरण का कार्यक्रम जारी है। लाॅकडाउन के 37वें दिन सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदर विधायक के साथ नगर में लंच पैकेट और दूसरा जरूरत का सामान वितरित किया। शुक्रवार को सदर विधायक ने खुद शहर के रामलीला मैदान, हरदौल तलैया, निम्नीपार, बुधराम कुआं में जाकर जरूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई।

माॅस्क, हैंडवाश भी बांटा

इसके साथ ही राशन सामग्री किट के साथ मास्क और हैंडवाश व साबुन भी लोगों को उपलब्ध कराए। इस मौके पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया। लोगों को बताया गया कि सभी मास्क लगाएं और बार-बार हाथ धोएं। इससे कोरोना वायरस से पूरी तरह से छुटकारा मिल सकेगा। इसके साथ ही सोशल डिस्टेसिंग के बारे में भी लोगों को जानकारी दी। इस अवसर पर जिला महामंत्री कल्लू सिंह राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, पंकज रैकवार, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंड बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने महोबा विधायक के विवादित वीडियो पर कही यह बड़ी बात..

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः बांदा में एक साथ 3 पाॅजिटिव केस मिले, हड़कंप मचा