Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में अधिवक्ता की हार्टअटैक से मौत, परिजनों में कोहराम मचा, संघ में शोक की लहर

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में दुखद घटना के तहत एक अधिवक्ता की हार्टअटैक से मौत का मामला सामने आ रहा है। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं अधिवक्ता संघ में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

बार संघ में शोक की लहर 

बताया जाता है कि बबेरू तहसील बार एसोशिएशन के पूर्व इल्डर्स कमेटी सदस्य लालमणि सिंह (55) रविवार शाम को अपने टीवी का रिमोट ठीक कराने गए थे। रिमोट ठीक कराते वक्त दुकान पर उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। देखते ही देखते उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई।

ये भी पढ़ेंः बांदा में युवा अधिवक्ता ने बंदूक से गोली मारकर जान दी, मौके पर ही मौत से मचा हड़कंप 

दुकानदार ने उनके परिजनों को जानकारी दी। परिवार के लोग वहां पहुंचे और चिकित्सक को दिखाया। डाक्टरों ने उनको जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन आनन-फानन में बांदा लेकर जा रहे थे।

दोबारा अटैक में दम तोड़ा 

इसी दौरान बबेरू के बाहर पेट्रौल पंप पर गाड़ी में पेट्रोल भरवाने गाड़ी रुकी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान दोबारा हार्टअटैक पड़ा और उन्होंने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ेंः विधानसभा में नारेबाजी करते वक्त सपा विधायक बेहोश, डाक्टरों ने बताया ब्रेन हैमरेज, ट्रामा सेंटर में भर्ती  

उनके दो पुत्रों सहित पत्नी शिव देवी हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष रामप्रताप वर्मा, अध्यक्ष रणबीर सिंह, शिवपूजन वर्मा, मैकूलाल प्रजापति, महासचिव रामगोपाल प्रजापति, अशोक शिवहरे, रामजी द्विवेदी, जयगोपाल गुप्ता, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, शिवशंकर सिंह आदि ने उनके निधन पर शोक जताया है।