Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में दादानगर पुल के पास मिला मध्यप्रदेश के युवक का शव

समरनीति न्यूज, कानपुरः शहर के दादानगर पुल के पास रेलवे पटरी के किनारे बीती रात करीब 11:30 बजे एक युवक का शव पड़ा देखा गया। वहां से गुजरी एक रेल के चालक ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद संबंधित थानों को इसकी सूचना दी गई, लेकिन गोविंदनगर और अर्मापुर पुलिस सीमा विवाद में उलझी रहीं। सुबह 8 बजे तक शव मौके पर ही पड़ा रहा। लोगों का कहना है कि शव के पास मिले आधार कार्ड में मध्यप्रदेश के जिला मालनपुर के गोहर तहसील निवासी बबलू सिंह पुत्र हरि सिंह सेंगर का नाम लिखा है।

ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका  

हालांकि, आरपीएफ सूचना के बाद मौके पर पहुंची। रातभर आरपीएफ का जवान और एक रेलवे कर्मचारी मौजूद रहा। थानों की पुलिस भी वहां आई जांच करने के बाद अपना क्षेत्र न होने की बात कहकर लौट गई। पुलिस ने युवक के पास मिला आधार कार्ड भी देखा। दरअसल, मौके पर रेलवे की चार पटरियां मौजूद हैं, इनमें से दो पटरियां गोविंदनगर थाना पुलिस के क्षेत्र में और बाकी दो अर्मापुर थाना पुलिस के क्षेत्र में आती हैं। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजे शव को पुलिस ने उठा लिया है। आशंका है कि युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है।

ये भी पढ़ेंः इटावा जिला जेल से दीवार कूदकर 2 खतरनाक कैदी फरार, एक की ट्रेन से कटकर मौत, दूसरे की तलाश