Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बुंदेलखंडः 17 को मुख्यमंत्री योगी और 29 को प्रधानमंत्री मोदी के आने की संभावना

pm modi and cm yogi came to chitrakoot soon

समरनीति न्यूज, बांदा/चित्रकूटः प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही इन तैयारियों की जमीनी हकीकत परखने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी 17 फरवरी सोमवार को चित्रकूट पहुंचेंगे। इसके साथ ही वहां कानून एवं विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी। वहीं सीएम आगमन का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम रविवार को ही मिल सकेगा।

भरतकूप के गोंडा गांव में जोरों पर तैयारियां

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन 29 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने की संभावना है। इतना ही नहीं चित्रकूट के भरतकूप के गोंडा गांव से इसे लेकर कार्यक्रम होने की संभावना है। वहीं पर प्रधानमंत्री मोदीकी एक जनसभा भी संभावित है। शनिवार को डीएम शेषमणि पांडेय ने भरतकूप थाने में समाधान दिवस में लोगों की समस्याएं सुनीं। साथ ही उन्होंने गोंडा गांव पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया। एसडीएम अश्वनी पांडेय ने कहा कि अभी मौखिक जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। कहा कि 29 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी के संभावित आगमन को लेकर 17 को जायजा लेने सीएम योगी आ रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर की बेटी ऐनम बनीं IPS, सीएम योगी ने बताया मुस्लिम लड़कियों का रोल मॉडल

ये भी पढे़ंः विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, मेडल पहनाकर दिया आशीर्वाद