Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

चिदंबरम को बड़ा झटका, सीबीआई कोर्ट ने 26 अगस्त तक कस्टडी में भेजा

समरनीति न्यूज, नई दिल्ली: बुधवार शाम सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आज राउज एवेन्यू कोर्ट स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। वहां दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने उनको 26 अगस्त तक सीबीआई की रिमांड पर भेज दिया है। इसके साथ ही परिवार और उनके वकील को उनसे 30-30 मिनट मिलने की इजाजत दी गई है। उधर, आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट चिदंबरम से संंबंधित याचिका पर सुनवाई करेगा।

बीती शाम किया था गिरफ्तार  

इस दौरान अदालत में चिदंबरम की तरफ से कपिल सिब्बल और सीबीआई की ओर से तुषार मेहता ने अदालत में बहस की। अदालत के इस आदेश को बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। बताते चलें कि चिदंबरम को सीबीआई ने बीती शाम उनके घर से गिरफ्तार किया था। सीबीआई उनके घर में दीवार फांदकर कूदी थी। इसके बाद भी काफी देर तक चिदंबरम तक पहुंचने में सीबीआई को काफी मेहनत करनी पड़ी थी। अब 26 अगस्त तक चिदंबरम को सीबीआई की हिरासत में दे दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने गिरफ्तार किया