Monday, May 6सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी निकाय चुनाव : दूसरे चरण का प्रचार थमा, अब 11 मई को 38 जिलों में मतदान

Campaigning for second phase ends, now polling will be held in 38 districts of UP on May 11

समरनीति न्यूज, बांदा : यूपी नगर निकाय चुनाव में दूसरे चरण का प्रचार आज मंगलवार शाम 6 बजे थम गया। सभी राजनीतिक दलों प्रचार के आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंक डाली है। इसके साथ ही चुनाव प्रेक्षकों ने भी जिलों में जाकर कमान संभाल ली है। बताते चलें कि यूपी में नगर निकाय चुनाव का दूसरे चरण 11 मई को है। यह चुनाव 7 नगर निगमों, 590 नगर निगम वार्डों पर होगा।

इतने मतदाता डालेंगे वोट

साथ ही 95 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, 2551 सदस्य नगर पालिका परिषद वार्ड, 268 अध्यक्ष नगर पंचायत एवं 3495 सदस्य नगर पंचायत पद के लिए मतदान होगा। इस तरह कुल 370 निकायों एवं 6636 वार्डों में 7006 पदों पर यह निर्वाचन होना है। इस चरण में 1,92,32,004 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।

ये भी पढ़ें : बुंदेलखंड : क्या निकाय चुनाव भी सीएम योगी के भरोसे..?  

इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,02,16,992 और महिला मतदाताओं की संख्या 90,15,012 के आसपास है। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार का कहना है कि दूसरे चरण के लिए संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी और वेब कास्टिंग कराएंगे। सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें : भाजपा नेता की बेटी ने खुद को गोली से उड़ाया, पढ़िए ! पूरी खबर..

भाजपा नेता की बेटी ने खुद को गोली से उड़ाया, पढ़िए ! पूरी खबर..