Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में आज उप चुनाव, रामपुर-मिर्जापुर में चल रहा मतदान

Bypolls 2023 : Voting underway for Swar and Chanbe assembly seats in UP

समरनीति न्यूज, मुरादाबादा : उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। इनमें से रामपुर की स्वार विधानसभा सीट है। जहां सुबह से वोटिंग हो रही है। वहीं दूसरी मिर्जापुर के छानबे विधानसभा सीट है। दोनों ही मतदान केंद्रों पर सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था है। बताते चलें कि सपा नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द होने के बाद स्वार सीट खाली हुई है।

स्वार से 6 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला

अब इस सीट पर उप चुनाव के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में हैं। सपा से अनुराधा चौहान तो अपना दल से एस से शफीक अहमद अंसारी चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह पीस पार्टी से डा. नाजिया सिद्दीकी प्रत्याशी हैं। तीन निर्दलीय प्रत्याशी हैं। इनमें मुहम्मद इरफान, मुहम्मद आरिफ, शिव प्रसाद शामिल हैं। मतदान के दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सुरक्षा के काफी सख्त इंतजाम किए गए हैं। सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी ताकत झोंक रहे हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात की गई है।

ये भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव : दूसरे चरण का प्रचार थमा, अब 11 मई को 38 जिलों में मतदान 

ये भी पढ़ें : जरा सी बात पर 10वीं की छात्रा अभिलाषा ने लगाई फांसी, परिवार में कोहराम