Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

कांग्रेस सरकार को समर्थन देने वाली बसपा विधायक का दावा, बीजेपी का मंत्री पद व 50-60 करोड़ का ऑफर

रमा बाई, बसपा विधायक।

समरनीति न्यूज, पॉलिटिकल डेस्कः मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अंदेशों का बाजार गर्म है। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस को समर्थन दे रही बहुजन समाज पार्टी की विधायक रमा बाई ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्हें राज्य ‘सरकार से समर्थन वापस लेने के एवज में 50-60 करोड़ रुपए देने की पेशकश की गई है। साथ में मंत्री पद भी।

पैसा ही जीवन में सब कुछ नहीं -रमा बाई 

विधायक रमा बाई ने कहा, ‘वे (भाजपा नेता) हर किसी को इसी तरह की पेशकश कर रहे हैं, लेकिन जो भी उसे कबूल करेगा वह मूर्ख होगा। पैसा ही जीवन में सब कुछ नहीं है, हमें गलत और सही देखना होगा। सच यह है कि भाजपा गलत है। मेरे लिए मंत्री पद और पैसा कोई अहमियत नहीं रखता। कमलनाथ सरकार रहे, यह अहम है। रमा बाई दमोह के पथरिया विधानसभा क्षेत्र से चुनी गई हैं।

शिवराज कर चुके ऐसे आरोपों को खारिज  

भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस तरह के दावों पर पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं, ‘हमारी पार्टी खरीद-फरोख्त पर यकीन नहीं करती। हम ऐसा कुछ नहीं करेंगे। यह सब हमें करना होता तो पहले ही कर चुके हैं, लेकिन कांग्रेस के अंतर्विरोध और जिन्होंने उनको समर्थन दिया है, उन्हीं के अपने कारणों से सरकार के साथ कुछ भी हो सकता है। मालूम हो कि नंवबर 2018 में मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 230 सदस्यों वाले सदन में 114 सीटें हासिल की थी, जबकि बहुमत के लिए 116 की जरूरत थी, तब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बसपा के दो, समाजवादी पार्टी के एक और निर्दलीयों के समर्थन के बल पर सरकार बनाई थी।

ये भी पढ़ेंः अजीबो-गरीबः सीआरपीएफ जवान ने एक मंडप पर दो महिलाओं के साथ लिए सात फेरे, ऐसी है वजह..