Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

बिजनौर : सिपाहियों को भारी पड़ा अधिकारियों के नाम पर फ्री-फंड का खाना, SP ने..

Bijnor : Constables were forced to eat free-fund food in the name of officers, SP launched action

समरनीति न्यूज, लखनऊ : बिजनौर में अधिकारियों के नाम पर होटल से फ्री का खाना लेकर मौज लेना सिपाहियों को भारी पड़ा। पांचों की पोल खुल गई। पांचों लाइन हाजिर हो गए हैं। इन पांचों सिपाहियों पर एसपी ने कार्रवाई का डंडा चलाते हुए जांच भी शुरू करा दी है। बिजनौर एसपी ने शिकायत पर पांचों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। उनके खिलाफ सीओ को जांच सौंपी है। मामला जिले के नूरपुर थाने से संबंधित है।

पांचों सिपाही लाइन हाजिर, सीओ को जांच

जानकारी के अनुसार पांच सिपाही इंडियन होटल के मालिक को धमकाकर अधिकारियों के नाम पर फ्री में खाना पैक कराकर ले जाते थे। बताते हैं कि ये सिपाही कभी सीओ तो कभी दूसरे अधिकारियों का नाम लेते थे। होटल मालिक ने तंग आकर इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन से कर दी। एसपी ने जानकारी लेने के बाद दोषी पांचों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। पांचों सिपाहियों के नाम अमित, कपिल तेवतिया, हिटलर खान, विकास वैसला और राहुल बताए जा रहे हैं। पूरे मामले की जांच चांदपुर के सीओ सर्वम कुमार को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें : UP : पुलिस की गाड़ी पेड़ से टकराई, होमगार्ड की मौत-सिपाही समेत दो घायल  

ये भी पढ़ें : UP : सिपाही ने दुष्‍कर्म कर अश्लील वीडियो बना युवती को किया ब्‍लैकमेल, महिला पुलिस कर्मियों समेत 7 लाइन हाजिर 

UP : सिपाही ने दुष्‍कर्म कर अश्लील वीडियो बना युवती को किया ब्‍लैकमेल, महिला पुलिस कर्मियों समेत 7 लाइन हाजिर