Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबरः बांदा मेडिकल कालेज के वार्ड ब्याय-सफाईकर्मी समेत 4 और पाॅजिटिव मिले, संख्या 21 हुई

Corona: Investigation report of 41 people in Banda came negative

समरनीति न्यूज, बांदाः आज गुरुवार सुबह बांदा के लिए एक बेहद चिंताजनक खबर सामने आई है। मेडिकल कालेज (बांदा) के एक वार्ड ब्याय व सफाई कर्मी समेत चार और कोरोना पाजिटिव लोग मिले हैं। इन चारों की रिपोर्ट गुरुवार सुबह सामने आई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में खलबली मच गई है। चारों को भर्ती करके उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. मुकेश यादव द्वारा दी गई।

जिले में कुल एक्टिव केस 18

बताया जाता है कि आज सुबह आई रिपोर्ट में चार लोगों के सैंपुल की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। इनमें दो बांदा मेडिकल कालेज के कर्मचारी है। एक वार्ड ब्याय हैं और दूसरा सफार्ई कर्मी। वहीं दो युवक जिले के अलग-अलग जगहों के हैं। एक युवक पैलानी के पिपरहरी गांव का बताया जा रहा है, जबकि दूसरी चिल्ला के शबादा गांव का है। इसी के जिले में कुल कोरोना पाजिटिव केस हो गए हैं। हालांकि, 21 में 3 स्वस्थ हो चुके हैं। ऐसे में जिले में 18 एक्टिव केस हैं

ये भी पढ़ेंः बांदा में फूटा कोरोना बम, डाक्टर समेत 10 पाॅजिटिव मिले

ये भी पढ़ेंः बांदा में वारदातः शराब से रोक हटते ही असर, शराबी युवकों ने बुजुर्ग को गोली से उड़ाया