Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

Update : बांदा की खास खबर : 3 दिन शहर के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली

Banda's special news: 3 days electricity will remain closed in these areas of city for 6 hours
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदा : तुलसी नगर में स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र में रविवार से मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके चलते तुलसी नगर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े नवाब टैंक फीडर को छह घंटे तक बंद रखा जाएगा। यह सिलसिला 22 सितंबर तक चलेगा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अधिशाषी अभियंता वीके मिश्रा ने जानकारी दी।

सब स्टेशन की मरम्मत का होगा काम

उन्होंने बताया कि तुलसी नगर विद्युत उपकेंद्र में सीटी बदलने एवं टेस्टिंग का कार्य किया जाना है। इसके साथ ही पेड़ एवं डाल छटाई का भी कार्य होगा। बताया कि गल्ला मंडी तक वीजल कंडक्टर से डाक कंडक्टर बदले जाएंगे।

ये भी पढ़ें : Update : बांदा दिल दहलाने वाली घटना, दो साल की बेटी का गला दबाकर मां ने लगाई फांसी

इस कार्य के दौरान 20 सितंबर से 22 सितंबर तक 11 बजे दिन से लेकर शाम 5 बजे तक तुलसी नगर उपकेंद्र से जुड़े नवाब टैंक फीडर को बंद रखा जाएगा। इससे तुलसी नगर, मंडी समिति, डीआर पब्लिक स्कूल वाली गली, मेडिकल कालेज रोड, अतर्रा चुंगी से महावीरन तक और बबेरू रोड की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

ये भी पढ़ें : Update : बांदा की बड़ी खबर : आयुक्त को हुआ कोरोना, 56 और नए मरीज मिले