Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदाः सीओ देवेंद्र मिश्रा के गांव पहुंचे विधायक प्रकाश द्विवेदी का बड़ा वादा..

Banda Sadar MLA Prakash Dwivedi garlanding portrait of CO who was killed in attack of miscreants in Kanpur

समरनीति न्यूज, बांदाः कानपुर के बिकरू गांव में शहीद हुए बांदा के सहेवा गांव के निवासी सीओ देवेंद्र मिश्रा के परिजनों से मिलने आज शुक्रवार को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी आज उनके गांव पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे। सदर विधायक ने सबसे पहले शहीद सीओ के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उनके परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। साथ ही उनको भरोसा दिलाया कि दुख की इस घड़ी में वह परिवार के साथ हैं। साथ ही एक बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि वे गांव के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।

गांव में शहीद द्वार और सीसी रोड का वादा

साथ ही सहेवां में सीओ देवेंद्र मिश्रा की स्मृति में एक शहीद द्वार बनवाएंगे। सदर विधायक ने कहा कि गांव में शहीद सीओ के घर तक सीसी रोड का निर्माण भी कराएंगे।

Banda Sadar MLA Prakash Dwivedi garlanding portrait of CO who was killed in attack of miscreants in Kanpur

परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि सभी क्षेत्रवासियों को शहीद देवेंद्र की शहादत पर गर्व है। विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उनके सम्मान व सहयोग में हमेशा उनके परिवार के साथ खड़ी है। सदर विधायक ने घोषणा करते हुए कहा कि सहेवा गांव के शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के नाम से एक शहीद द्वार बनाया जाएगा।

Banda Sadar MLA Prakash Dwivedi garlanding portrait of CO who was killed in attack of miscreants in Kanpur

बांदा-बिसंडा रोड से सहेवा गांव में उनके घर तक सीसी मार्ग का भी निर्माण उनके नाम से कराया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य डा. अरविंद त्रिपाठी, प्रद्युम्न दुबे लालू, मुन्ना शुक्ला आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः BiG News: विकास दुबे ढेर, कानपुर में मुठभेड़ 

ये भी पढ़ेंः अपडेटः बांदा के बेटे सीओ देवेंद्र मिश्रा कानपुर में बदमाशों से मुठभेड़ में शहीद