Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बुुंदेली सियासतः दिल्ली बीजेपी दफ्तर में धरने पर बांदा के सासंद भैरो प्रसाद मिश्रा, टिकट कटने से आहत

दिल्ली में टिकट कटने की जानकारी पर धरने पर बैठे भाजपा के भैरो प्रसाद मिश्रा।

समरनीति न्यूज, पॅालिटिकल डेस्कः बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट से टिकट कटने के बाद मौजूदा सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा दिल्ली में धरने पर बैठ गए हैं। वहां भाजपा के लोग भैरो बाबा को मनाने में जुटे हैं लेकिन उनका कहना है कि पार्टी के वे लोग आकर उनको संतुष्ट करें, उनकी बात सुने जिन्होंने इतना काम करने के बावजूद उनका टिकट काटा है। दिल्ली में शनिवार देर शाम तक सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा धरने पर डटे हुए हैं।

बुंदेलखंड में सियासत गर्म 

वहीं पार्टी के लोग उनसे मिल रहे हैं। सोशलमीडिया पर इसके वीडियो और फोटो खूब वायरल हो रहे हैं। बताते चलेें कि बुंदेलखंड की चारों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है और भैरो प्रसाद मिश्रा को पूरी उम्मीद थी कि इस बार दोबारा उनको टिकट मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पार्टी ने उनका टिकट काट दिया, जिसकी उनको कतई उम्मीद नहीं थी। पार्टी ने बसपा से आए आरके सिंह पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है और आज ही यह सूची जारी की है। बताते हैं कि इसे लेकर बीजेपी दफ्तर में  असहज स्थिति हो गई है। हांलाकि बीजेपी नहीं चाहेेगी कि मौजूदा सांसद को नाराज किया जाए, क्योंकि कहीं न कहीं इसका असर लोकसभा चुनावों पर भी पड़ेगा। बताते चलेें कि भैरो प्रसाद मिश्रा उन सांसदों में शामिल हैं जिन्होंने संसद में सौ फीसद हाजिरी दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ेंः भाजपा की 18वीं सूचीः बांदा से आर.के.सिंह पटेल और झांसी से अनुराग शर्मा को टिकट