Sunday, May 5सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बालू खदान पर बना अवैध पुल ढहाए जाने से खलबली

Banda mine operators in Banda, panic over collapse of illegal bridge over river

समरनीति न्यूज, बांदा : दो दिन पहले जिला प्रशासन की बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई से खलबली मची हुई है। बताते चलें कि बांदा जिला प्रशासन जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह के निर्देशन में लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। कुछ दिन पहले एक खदान पर नदी में रपटा हटाने की कार्रवाई की गई थी। इसी क्रम में केन नदी पर दुरैड़ी खदान के संचालकों ने अवैध रूप से पुल बना लिया था। इसे लेकर

Banda mine operators in Banda, panic over collapse of illegal bridge over river

दुरैड़ी में बना था अवैध पुल

अस्थाई रूप से बनाया गया यह पुल खनन नियमों के विरुद्ध था। इसकी खबरें अखबारों में सुर्खियां बनीं तो प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए इसे जेसीबी से ध्वस्त करा दिया था। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि यह परिवहन हेतु बनाया गया था और जलधारा बाधिक नहीं हो रही थी। फिर भी इसे ढहा दिया गया है। बताते चलें कि दुरैड़ी खदान में पहले भी अवैध खनन और नियम विरुद्ध मशीनों से खनन की शिकायतें मिलती रही हैं। ऐसे में पुल बनाए जाने की भी शिकायतें पहले अखबारों और सोशल मीडिया में सुर्खियां बनीं। इसके बाद प्रशासन ने इसपर कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें : दुस्साहस : बांदा में सीज हो चुकी खदान में ट्रैक्टरों से अवैध खनन..