Monday, May 13सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ में खाद्य प्रसंस्करण के 1 माह के ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ

Inauguration of 1 month training program for food processing in Lucknow

समरनीति न्यूज, लखनऊ : राजकीय फल संरक्षण केंद्र आदर्श नगर (लखनऊ) में महात्मा गांधी ग्राम स्वरोजगार खाद्य प्रसंस्करण का 1 माह का प्रशिक्षण का शुभारंभ हो गया। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निर्देशक डा आरके तोमर द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर फल संरक्षण अधिकारी डा एसके चौहान उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के वित्त नियंत्रक जय मंगल राव, आलमबाग गार्डन के अधीक्षक जयराम वर्मा अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

8 ब्लाक में चलाया जा रहा 3 दिवसीय कार्यक्रम

साथ ही एमसी तोमर व राजबली सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन केंद्र के पर्यवेक्षक सुभाषचंद तिवारी द्वारा किया गया। केंद्र प्रभारी डा. संजीव सिंह चौहान द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रशिक्षण के संबंध में बताई गई। जिले के 8 ब्लाकों से चलाए गए तीन दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण में 240 प्रशिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई। शिक्षणार्थियों को 1 माह के दौरान विभिन्न उत्पादों के बारे में विभिन्न अतिथि व्याख्याता द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। आयल उद्योग, आटा चक्की, बेकरी उद्योग, मसाला उद्योग, अचार उद्योग जैसे काम स्थापित करने की जानकारी दी गई। साथ ही अनुदान के बारे में भी बताया गया।

ये भी पढ़ें : Update-Big News : झांसी में सिरफिरे ने पहले छात्र पर क्लास में झोंका फायर, फिर छात्रा को घर में घुसकर मारी गोली