Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में अधिवक्ताओं ने मांगों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, नारे लगाकर उठाई आवाज

बांदा में मांगों को लेकर नारेबाजी करते अधिवक्ता।

समरनीति न्यूज, बांदाः बांदा बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने साथी अधिवक्ताओं के साथ आज अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। इस दौरान बार काउंसिल आफ इंडिया के आह्वान पर जिला अधिवक्ता संघ ने बांदा के अधिवक्ताओं के हित में मांगो को लेकर एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। इस दौरान 11 और 12 फरवरी को दो दिवसीय प्रदर्शन व रैली करके अधिवक्ताओं ने समस्याओं को उठाने का निर्णय लिया है। ज्ञापन देने जाने वाले अधिवक्ताओं में बार अध्यक्ष सुबीर सिंह गौर, महासचिव जयकर वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शमसाद अहमद, सामान्य उपाध्यक्ष उमाशंकर पाल, अशोक पाठक, आदित्य कुमार सिंह, विजय बहादुर सिंह, विनोद सिंह, राजेंद्र सिंह परिहार, जगदीश सिंह, आलोक कुमार आदि मौजूद रहे।

अधिवक्ताओं की प्रमुख मांगें-

  • देश में सभी जगहों पर न्यायालयों के नजदीक ही अधिवक्ता संघ का भवन हो। जहां वकीलों के बैठने की उचित व्यवस्था हो।
  • नए जरूरतमंद वकीलों को 10,000 प्रति माह पांच वर्षों तक मानदेय देने की व्यवस्था हो।
  • देश के सभी अधिवक्ता और उनके परिवार के लिए जीवन बीमा तथा अचानक मृत्यु पर कम से कम 50 लाख की व्यवस्था परिजनों के लिए हो।
  • सभी अक्षम व वृद्ध वकीलों के लिए पेंशन तथा परिवारिक पेंशन की
    व्यवस्था कराई जाए।
  • लोक अदालत का कार्य वकीलों के हवाले हो।
  • सभी जरूरतमंद वकीलों के लिए उचित मूल्य पर गृह निर्माण हेतु भूखंड की
    व्यवस्था की जाए।
  • सभी ट्रिब्यूनल्स, कमीशन आदि में वकीलों की बहाली हो।
  • केंद्र सरकार वकीलों के कल्याण हेतु बजट में पांच हजार करोड़ निर्धारित करे।