Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में ठंड का कहर जारी, खेत की देखभाल कर रहे एक और किसान की सर्दी लगने से मौत

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः ठंड का कहर बुंदेलखंड के किसानों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। ठंड का शिकार हो रहे किसानों की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बीती रात एक और किसान की हालत ठंड से गड़बड़ा गई। बाद में उसने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि तिंदवारी के धोषण गांव के रहने वाले किसान कृष्ण कुमार (45) की बीती रात खेत की रखवाली करते समय हालत बिगड़ गई।

बीती रात बिगड़ी हालत, अस्पताल में तोड़ा दम  

ठंड लगने के कारण उसे गंभीर हालत में तिंदवारी स्वास्थ केंद्र ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान किसान कृष्ण कुमार ने दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ेंः बीते 24 घंटे में बांदा में काल बनी ठंड ने ली 4 लोगों की जान, मरने वालों में दो किसान भी शामिल

मृतक के भाई रामकुमार ने बताया है कि उनके हिस्से बस में 5-6 बीघा जमीन है। परिवार में मृतक की पत्नी और बच्चों के आगे अब जीविकोपार्जन की समस्या घर कर गई है। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।