Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

हमीरपुर पहुंचे क्रिकेटर अंकित राजपूत, युवाओं को करेंगे मतदान के लिए प्रेरित

क्रिकेटर अंकित राजपूत।

समरनीति न्यूज, बांदा/हमीरपुरः यूपी के हमीरपुर जिले में लोकसभा चुनाव-2019 में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान को जागरूक करने के लिए आईपीएल खिलाड़ी अंकित राजपूत को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। बताते चलें कि क्रिकेटर अंकित राजपूत को पंजाब किंग इलेवन ने आईपीएल में 3 करोड़ में खरीदा था। अंकित के पिता सियाराम राजपूत हमीरपुर जिले में यूपी डायल-100 के प्रभारी के तौर पर तैनात हैं। आज इस मौके पर आज अंकित हमीरपुर पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की।

किंग्स-11 पंजाब ने खरीदा है 3 करोड़ में 

24 साल के होनहार अंकित ने अपनी शानदार बॉलिंग के दम पर वो शोहरत हांसिल कर ली है जिसके लिए खिलाड़ियों को कई साल मेहनत करनी पड़ती है। अब आयोग ने अंकित को हमीरपुर जिले का ब्रांड एंबेसडर बनाया है ताकि वह युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित करें। अंकित औरैया के हजारीपुर गांव के रहने वाले हैं और कानपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। वह अंडर-16, 19 खेल चुके हैं। उसी दौरान सबसे पहले उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 लाख में खरीदा। फिर कोलकता नाइट राइडर्स ने डेढ़ करोड़ में खरीदा। पिछले साल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 3 करोड़ में खरीद लिया था।

ये भी पढ़ेंः अनोखा क्रिकेटः धोती-कुर्ता पहने खिलाड़ियों ने लगाए चौके-छक्के और संस्कृत में अंपायरों ने दी कमेंट्री