Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

UP : सहारनपुर में जेल में 23 कैदियों को एड्स, पहचान गोपनीय रखते हुए इलाज शुरू

AIDS to 23 prisoners in Saharanpur jail, treatment started keeping identity confidential

समरनीति न्यूज, लखनऊ : प्रदेश की जेलों में एचआईवी संक्रमित कैदियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। आंकड़ों की माने तो प्रदेश की जेलों में 356 से ज्यादा एड्स संक्रमित बंदी हैं। इनमें यूपी की डासना, मेरठ, गोरखपुर और मुजफ्फरनगर के बाद अब सहारनपुर जेल का नाम भी जुड़ गया है। सहारनपुर जेल में कुल 23 कैदी एचआईवी संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, इन सभी कैदियों की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी गई है।

ब्लेड चेकअप कैंप में हुआ खुलासा

उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। बताते हैं कि कैदियों के एड्स संक्रमित होने की जानकारी उस समय हुई जब जेल में एक ब्लेड चेकअप कैंप लगा। सभी कैदियों के खून की जांच की गई। सूत्रों का कहना है कि कैदियों को शिफ्ट करने से जेलों में एड्स फैल रहा है। बताते चलें कि इससे पहले गोरखपुर जेल में 24 कैदियों को एड्स का मामला काफी गूंज चुका है।

ये भी पढ़ें : UP : एक आटो में 27 सवारी, पुलिस भी हुई हैरान, ठोका 11,500 रुपए जुर्माना