Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में छात्रों में विवाद, चाकू से हमले में एक छात्र घायल, गंभीर हालत में कानपुर रेफर

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर में छात्रों के बीच बाइकें टकराने के बाद विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत चाकूबाजी तक जा पहुंची। एक छात्र ने अपने साथी के साथ मिलकर दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू छात्र के गले और पैर में लगा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी दोनों छात्र वहां से फरार हो गए। बाद में घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान छात्र को गंभीर हालत में डाक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। हालांकि पीड़ित परिवार की ओर से कोतवाली में अभी तहरीर नहीं दी गई है।

बाइकें टकराने से हुआ विवाद  

बताया जाता है कि शहर के मर्दननाका निवासी छात्र इस्तियाक (22) पुत्र इदरिस बीएससी का छात्र है जो बुधवार शाम कोचिंग सेंटर से पढ़कर कालूकुआं अपने घर वापस जा रहा था। बताते हैं कि इसी दौरान रास्ते में उसकी बाइक एक दूसरे छात्र की बाइक से टकरा गई। इसके बाद दोनों छात्रों के बीच हाथापाई होने लगी। इसी दौरान दूसरी बाइक सवार छात्र के साथी वहां आ गए और इस्तियाक के साथ मारपीट करने लगे। उनमें से एक छात्र ने इस्तियाक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए। हमले में इस्तियाक के गले और पैर में चाकू की गहरी चोटें पहुंचीं और वह वहीं गिर पड़ा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में पेरेंट्स मीटिंग में जाने को स्कूटी में पेट्रोल डलाने निकला छात्र, फिर मिली माथे पर गोली लगी लाश