Saturday, May 11सही समय पर सच्ची खबर...

पर्यटकों के लिए 15 नवंबर से खुल जाएगा दुधवा राष्ट्रीय पार्क  

समरनीति न्यूज, लखीमपुर खीरी: देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपने प्राकृतिक सौंदर्य और वन्य जीवन के लिए मशहूर दुधवा राष्ट्रीय पार्क खुलने वाला है। 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए यह पार्क पूरी तरह खुल जाएगा। बताते चलें कि यह पार्क और अभयारण्य पर्यटकों के लिए 15 नवंबर को खुलने के बाद अगले मानसून से पहले यानी 15 जून तक खुला रहेगा।

15 जून तक पर्यटकों के लिए खुला रहेगा पार्क 

दुधवा टाइगर रिजर्व के निदेशक रमेश कुमार पांडेय ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि इस वर्ष जो भी पर्यटक दुधवा सफारी में आएंगे उनके लिए नए मनोरजंन के प्रबंध हुए हैं। बताया कि इस साल दुधवा बेस कैंप पर एक नया स्वागत द्वार भी बनाया गया है।

इसके अलावा पर्यटकों के स्वागत के लिए नाकवा नल्ला पर एक और स्वागत द्वार तैयार किया गया है। बताते चलें कि दुधवा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत दुधवा राष्ट्रीय पार्क और किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य के साथ-साथ कर्तिनया घाट वन्यजीव अभयारण्य शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः दुनिया से जाते-जाते सबको रूला गया दुलारा “बटालिक”