Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में जिपं सदस्य श्वेता सिंह गौर की मौत के मामले में पति समेत 4 पर हत्या का मुकदमा

4 including husband sued in case of death of district panchayat member Shweta Singh Gaur in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। जिपं सदस्य के भाई ओंमकार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने पति दीपक सिंह और ससुर रिटायर्ड डीआईजी आरबी सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। विवेचना शुरू की जा चुकी है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

हत्या का मुकदमा दर्ज

बताते चलें कि जिपं सदस्य श्वेता का शव उनके घर में फांसी पर लटकता हुआ मिला था। मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है। सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि यह मुकदमा श्वेता सिंह के भाई ओंमकार सिंह की तहरीर पर दर्ज किया गया है। मामले में विवेचना की जा रही है। उधर, आज गुरुवार को हरदौली घाट पर श्वेता सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। इस दौरान पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। मायके पक्ष के लोग काफी गुस्से में रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा में जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर का निधन