Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में 3 बड़े तस्करों से 16 लाख का गांजा, 3 कारें-कई मोबाइल बरामद, ऐसे हुए गिरफ्तार..

3 interstate smugglers arrested with ganja worth Rs 16 lakh in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि बरामद हुआ गांजा लगभग 16 लाख रुपए की कीमत का है। इतना ही नहीं पुलिस ने तस्करों के पास से दो कारें और 5 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

दो चित्रकूट और एक छत्तीसगढ़ का..

जानकारी के अनुसार एसओजी और कमासिन थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इटर्रा गांव के पास से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के सदस्य निकले।

बांदा में भाजपा नेता व भाई पर गैंगरेप-हत्या का मुकदमा, अखिलेश यादव के ट्वीट से मामले ने पकड़ा तूल..

तीनों की पहचान चित्रकूट के सिकरी गांव के ननकू यादव, नहरा गांव निवासी गोविंद और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के हरीश साहू के रूप में हुई है। तीनों के कब्जे से 80 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

UP News : पान मसाला की बात पर छात्रा ने लगा ली फांसी, परिवार में मचा कोहराम..

इतना ही नहीं दो कारें, 5 मोबाइल और 3050 रुपए नगद भी बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि तीनों तस्कर उड़ीसा और बिहार से गांजा लाकर बांदा व आसपास के इलाके में बिक्री करते थे।

ये भी पढ़ें : बांदा में बड़ी वारदात, बहन को गाली देने का विरोध करने पर भाई की हत्या