Friday, May 10सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी चुनाव 2022 : बांदा में आज चारों विधान सभाओं से 12 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

12 candidates filed nominations from all the four assemblies in Banda today

समरनीति न्यूज, बांदा : विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने आज बुधवार को पूरे उत्साह के साथ नामांकन कराया। नामांकन के 6वें दिन चारों विधान सभाओं से कांग्रेस दो प्रत्याशियों समेत 12 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया। पुलिस की व्यवस्था सख्त रही। सिटी मजिस्ट्रेट केशवनाथ वर्मा, सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह डटे रहे। सभी प्रत्याशियों ने पूरी सादगी से नामांकन कराया। सभी अपने-अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचे।

सुरक्षा व्यवस्था रही पूरी तरह चौकस

आज नामांकन कराने वालों में बांदा सदर से कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण गुप्ता व नरैनी (सुरक्षित) सीट से पवन देवी कोरी और निर्दलीय प्रत्याशी अनीस शामिल रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा : कांग्रेस ने तिंदवारी से आदिशक्ति दीक्षित, तो सपा ने विशंभर पर फिर दांव लगाया

इसी तरह नरैनी विधानसभा सीट से भाकपा के दयाराम और बुंदेलखंड क्रांति दल प्रत्याशी हरिबाबू ने भी पर्चा भरा। उधर, तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र से भाकपा के डा. रामचंद्र सरस व निर्दलीय बाबूलाल और मधुराज ने नामांकन कराया। बबेरू विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राजबहादुर समेत निर्दलीय प्रत्याशी समता देवी व जयपाल ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया।

ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : भाजपा ने 17 प्रत्याशियों की सूची की जारी, लखनऊ-चित्रकूट से इनको मिला टिकट..